इंदौर. भवरकुआं थाना क्षेत्र के पिपलियाराव में एक घर में उस समय आगजनी की घटना सामने आई जब घर में मौजूद व्यक्ति चाय बनाने गैस चूल्हे तक पहुंचा। उसने जैसे ही गैस को माचिस से जलाया, वैसे ही आग लग गई। आग गैस टंकी तक पहुंची और पूरे घर में गैस लीकेज होने के चलते आग का रिसाव होने लगा।
जानकारी अनुसार आग की चपेट में घर में मौजूद चार छोटे बच्चे कान्हा, शिवानी, अनुज और नयनसिंह और पुरुष अरविंद व परमल जल गए। घटना के वक्त गेट पर ही अरविंद का चचेरा भाई परमल खड़ा हुआ था। उसी ने कंबल डालकर आग बुझाई। फिर सभी को एमवायएच लेकर पहुंचा, जहां सभी घायलों का उपचार जारी है।